वाराणसी, सारनाथ ,सावन के तीसरे सोमवार को सारनाथ में मेले के दौरान यातायात पुलिस की मुस्तैदी ने कई बिछुड़े हुए बच्चों को उनके परिजनों से मिलाया। यातायात प्रभारी अमित सिंह के नेतृत्व में विश्वामित्र,रणजीत और धर्मेंद्र सहित टीम ने सराहनीय कार्य किया। मेले में गुम हुए बच्चों में 12 वर्षीय खुशमान (मुनारी मगरहुआ) और लगभग 3 वर्षीय आयुष (थाना आदमपुर) प्रमुख थे।इनके अलावा दो अन्य बच्चों को भी पुलिस टीम ने कुछ ही समय में ढूंढकर उनके माता- पिता को सुपुर्द किया।अपने बच्चों को सकुशल पाकर परिजन बेहद खुश हुए और उन्होंने पुलिस टीम को धन्यवाद किया। पुलिस की इस तत्परता ने मेले में उमड़ी भीड़ के बीच सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया।

