कुरु गांव में नवनिर्मित राजकीय पॉलिटेक्निक भवन का विधायक ने किया लोकार्पण

खबर को शेयर करे

तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीण छात्रों को मिलेगा नया अवसर, आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है परिसर

वाराणसी जिले के बड़ागांव विकास खंड क्षेत्र के कुरु गांव में नवनिर्मित राजकीय पॉलिटेक्निक भवन का भव्य उद्घाटन रविवार को स्थानीय विधायक द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन तथा वैदिक ब्राम्हणों द्वारा विधिवत पूजापाठ कर किया गया।

वही उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं के लिए यह तकनीकी संस्थान एक मील का पत्थर साबित होगा। अब छात्रों को डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए शहर की ओर पलायन नहीं करना पड़ेगा। ग्रामीण परिवेश के विद्यार्थियों को यहीं पर उच्च गुणवत्ता वाली तकनीकी शिक्षा मिल सकेगी।

वही प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि लगभग 11सौ लाख रुपए की लागत से बना यह पालीटेक्निक कालेज का आज स्थानीय विधायक द्वारा लोकार्पण किया,

वही स्थानीय निवासी विनोद कुमार सिंह ने कहा कि पालीटेक्निक कालेज का शिलान्यास तत्कालीन विधायक रहे अजय राय द्वारा किया गया था।कालेज का निर्माण काफी हो चुका था।कुछ निर्माण बाकी रह गया था।बीच में राजनीतिक कारणों से निर्माण वंद था।

राजकीय पॉलिटेक्निक भवन में प्रशासनिक ब्लॉक,आधुनिक लैब, स्मार्ट क्लासरूम,लाइब्रेरी छात्रावास,पेयजल और शौचालय की समुचित व्यवस्था की गई है। परिसर में हरित वातावरण और सौर ऊर्जा संयंत्र की भी व्यवस्था है,जिससे यह संस्थान पर्यावरण के अनुकूल बनाया गया है।

इस दौरान तजम्बुल अफजाल संयुक्तनिदेशक प्राविधिक शिक्षा पूर्वी क्षेत्र खंड विकास अधिकारी,जिला पंचायत सदस्य,ग्राम प्रधान व भाजपा महामंत्री जेपी दुबे समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। सभी ने इस संस्थान के खुलने को क्षेत्र के लिए गर्व की बात बताया और छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

इसे भी पढ़े -  थाना राजातालाब में माँ के आंचल सी छांव वृक्षारोपण को मिली नई पहचान