संविधान-मानस्तंभ स्थापना दिवस एवं आरक्षण दिवस पर सामाजिक न्याय की गूंज

खबर को शेयर करे

वाराणसी। भारत के संविधान की प्रति के सानिध्य में वाराणसी में ‘संविधान-मानस्तंभ स्थापना दिवस’ एवं ‘आरक्षण दिवस’ का आयोजन भव्य रूप से किया गया। यह आयोजन ‘सामाजिक न्याय’, ‘समता-समानता’ और ‘आरक्षण’ को बचाए-बनाए रखने के संकल्प को दोहराने का प्रतीक बना। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संविधान को ‘पीडीए-प्रकाशस्तंभ’ के रूप में स्थापित करते हुए ‘सामाजिक न्याय के राज’ के मार्ग को निरंतर प्रकाशित करना था।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा – “जब संविधान बचेगा तभी आरक्षण बचेगा। संविधान ही हमारी ढाल है, संविधान ही हमारा कवच है।”

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री आ मनोज राय एवं प्रदेश अध्यक्ष व्यापार सभा श्री प्रदीप जायसवाल जी थे। अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष आदरणीय दिलीप डे जी ने की जबकि मंच संचालन महासचिव योगेन्द्र यादव ने किया।

मुख्य वक्ताओं में पूर्व मंत्री बहादुर यादव जी, पूर्व मंत्री एवं महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव, मेयर प्रत्याशी ओ.पी. सिंह, प्रदेश सचिव अजय चौरसिया, डॉ. सूबेदार यादव, दिलशाद अहमद डिल्लू, किशन दीक्षित, लक्ष्मीकांत मिश्रा ‘किशमिश गुरु जी’ आदि शामिल रहे।

कार्यकर्ताओं में महानगर सचिव जाहिद नासिर, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव रजत कुमार एवं विवेक जोसफ़, बाबा साहेब वाहिनी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य साहिल ख़ान समेत फ्रंटल संगठनों के अध्यक्ष और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े -  रथयात्रा मेले मे पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक किया गया