राजातालाब थाने में अधिवक्ता व भाई से अभद्रता,वकीलों ने प्रदर्शन करते हुए थाने का किया घेराव

खबर को शेयर करे

सिपाही पर गाली-गलौज का आरोप,मुकदमा दर्ज कर निलंबन का किया मांग

वाराणसी जिले के राजातालाब थाने में गाड़ी छुड़ाने पहुंचे अधिवक्ता और उनके भाई के साथ सिपाही द्वारा कथित गाली-गलौज और अभद्रता का मामला सामने आने के बाद शुक्रवार को वकीलों में भारी आक्रोश फैल गया। जहा तहसील परिसर में सैकड़ों की संख्या में जुटे अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शन के दौरान “जो अधिवक्ता से टकराएगा, चूर-चूर हो जाएगा”, “अधिवक्ता एकता जिंदाबाद” और “पुलिस मुर्दाबाद” जैसे नारे गूंजते रहे। वकीलों ने दोषी सिपाही के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कर निलंबन की मांग की।

जानकारी के अनुसार, अधिवक्ता आनंद कुमार सिंह अपने भाई के साथ गुरुवार को एक्सीडेंट के बाद जब्त गाड़ी छुड़ाने राजातालाब थाने पहुंचे थे। वहीं मौजूद एक सिपाही ने पहले गाड़ी देने में आनाकानी की और फिर अधिवक्ता और उनके भाई के साथ गाली-गलौज कर अभद्रता की।

घटना से आक्रोशित होकर अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को संगठित होकर प्रदर्शन किया और थाने पहुंचकर लिखित तहरीर दी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोषी सिपाही पर 3 बजे तक कार्रवाई नहीं की गई तो आगे आंदोलन और उग्र रूप लेगा।इस दौरान दी तहसील बार अध्यक्ष चन्द्रशेखर उपाध्याय,राजेश कुमार सिंह,प्रदीप कुमार सिंह प्रदीप कुमार कनौजिया, माया यादव,सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे।

पुलिस की ओर से मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। फिलहाल थाने में माहौल संवेदनशील बना हुआ है।

इसे भी पढ़े -  उत्तर प्रदेश पुलिस में चयनित युवाओं का भव्य सम्मान समारोह संपन्न,एसीपी सारनाथ और खंड शिक्षा अधिकारी ने किया अभ्यर्थियों को सम्मानित
Shiv murti
Shiv murti