magbo system

मारपीट में आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट

Shiv murti

राजातालाब। बभनियांव गांव की साधना देवी ने राजातालाब थाने में प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया है कि उनके गांव के जयप्रकाश और राम प्रकाश ने उनके घर पर चढ़कर मारपीट की। मारपीट में 6 और अन्य लोग शामिल थे। साधना देवी ने थाने पर तहरीर देकर शिकायत की है कि रात्रि में कुछ लोग उनके भाई रिंकू विश्वकर्मा को मारा और बाद में घर में घुसकर परिवार के अन्य लोगों के साथ मारपीट किया। मारपीट में साधना देवी उनका भाई रिंकू विश्वकर्मा और पिता बाबूलाल विश्वकर्मा घायल हो गए हैं। साधना देवी के प्रार्थना पत्र पर राजा तालाब थाने में आठ लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।थानाध्यक्ष राजातालाब राजू कुमार ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार की रात 8 बजे घटित हुई थी जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है तथा पीड़ित ने उन्हें दिखाया है। रिपोर्ट दर्ज कर जांच की कार्रवाई की जा रही है।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti