magbo system

नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवक से लाखों की ठगी,धोखाधड़ी सहित गंभीर धाराओंमें मुकदमा दर्ज

Shiv murti

वाराणसी जिले के कपसेठी थाना क्षेत्र के दिलावलपुर गांव के रहने वाले युवक से स्कूल में बाबू की नौकरी दिलाने का झांसा देकर लगभग आठ लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। जहां ठगी के शिकार युवक ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस आयुक्त को शिकायती पत्र सौंपा है। वही पीड़ित का कहना है कि रुपये मांगने पर आरोपी अब उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

वही दिलावलपुर गांव निवासी शिवम सिंह ने बताया कि लोहता थाना क्षेत्र के बखरियां, अकेलवा गांव निवासी अनुज कुमार,जो उसका पुराना परिचित है,अक्सर उसके घर आता-जाता था। कुछ माह पहले अनुज ने शिवम से बातचीत में भरोसा दिलाया कि वह उसके छोटे भाई हर्षित सिंह को जौनपुर के एक इंटर कॉलेज में बाबू की नौकरी दिलवा सकता है। इस सिलसिले मेंअनुज ने शिवम की मुलाकात जौनपुर निवासीअरविंद तिवारी से कराई।जहा अरविंद ने भी नौकरी का भरोसा दिलाया।

वही शिवम सिंह का कहना है कि अनुज कुमार और अरविंद तिवारी ने दावा किया कि जिस इंटर कॉलेज में नौकरी दिलवाई जाएगी, वह उनके परिवार का ही है और आठ लाख रुपये में बाबू की पक्की नौकरी मिल जाएगी। आरोप है कि इस विश्वास के चलते उसने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया,सेवापुरी शाखा से आरटीजीएस के माध्यम से अरविंद तिवारी के खाते में कुल 4,10,000 रुपये ट्रांसफर किए। शेष रकम किश्तों में दी गई, जिसमें एक लाख रुपये अनुज कुमार को नकद दिए गए।

काफी वक्त गुजर जाने के बाद भी जब नौकरी नहीं मिली,तो शिवम ने जब उनसे बात की तो दोनों टालमटोल करने लगे। बाद में जब उसने इनके बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि ये लोग पहले भी इसी तरह लोगों को ठग चुके हैं। पीड़ित ने आरोप लगाया कि पैसे की मांग करने परअरविंद तिवारी,उसके भाई शरद तिवारी,पिता उपेंद्रतिवारी और अनुज कुमार ने उसे धमकाते हुए जान से मारने की धमकी दी।

उधर,पीड़ित की तहरीर पर कपसेठी पुलिस ने अनुज कुमार,अरविंद तिवारी,शरद तिवारी और उपेंद्र तिवारी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उक्त मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti