magbo system

प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी तेज, पुलिस आयुक्त व जिलाधिकारी ने किया सभा स्थल का निरीक्षणसुरक्षा व्यवस्था से लेकर पार्किंग तक दिए गए निर्देश, दिव्यांगों के लिए ई-रिक्शा की व्यवस्था

Shiv murti

वाराणसी जिले के विधान सभा सेवापुरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित आगमन व भ्रमण कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में 24 जुलाई 2025 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल व जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने सेवापुरी स्थित प्रस्तावित सभास्थल का संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल, पार्किंग, हेलीपैड, स्टेज, प्रवेश द्वार, जर्मन हैंगर सहित विभिन्न स्थानों का बारीकी से जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। आगंतुकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पार्किंग स्थल इस प्रकार चिन्हित किए जा रहे हैं, जिससे किसी को भी 500 मीटर से अधिक पैदल चलना न पड़े। वहीं दिव्यांगजन व वरिष्ठ नागरिकों के लिए ई-रिक्शा की विशेष व्यवस्था रहेगी।

पुलिस आयुक्त ने सुरक्षा की दृष्टि से सभा स्थल व उसके आसपास निवास करने वालों और कार्यरत लोगों का सत्यापन कराने के निर्देश दिए। साथ ही रूट डायवर्जन के लिए बैरिकेडिंग, ड्रोन कैमरे से निगरानी, अग्निशमन व्यवस्था, आपातकालीन निकास मार्ग, प्रवेश और निष्क्रमण के दिशानिर्देशक साइन बोर्ड लगाने तथा वैकल्पिक मार्गों की समय से तैयारी करने को कहा गया।

उन्होंने स्पष्ट किया कि सभा स्थल और आसपास की सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध रूप से पूरी कर ली जाएं ताकि कार्यक्रम पूरी तरह से सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था/मुख्यालय) शिवहरी मीना समेत पुलिस व प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti