भटका बालक को पुलिस ने परिजनो को सौंपा

खबर को शेयर करे

रोहनिया। खुलासपुर मे चार वर्षीय बालक रोते हुये जा रहा था जिसे पीआरबी ने बच्चे को देखा तो रोहनिया थाने पर लेकर आये। जो पिता का नाम गोलू माता का नाम संगीता बता रहा था। पता नही बता पा रहा था। पुलिस पता करने मे जुटी थी कि परमानंदपुर लोहता निवासी पिता अजय व माता संगीता भी बच्चे की खोजबीन मे लगी थी । सोशल मीडिया के माध्यम से पता चलने पर रोहनिया थाने पर आकर अपने बच्चे को पाकर दोनो के आंखो मे आंसू आ गये पति पत्नी ने पुलिस को काफी सराहा और सकुशल बच्चे को लेकर घर गये।

इसे भी पढ़े -  स्वामी अड़गड़ानंद महराज जी के शिष्य सुबेदार यादव के अखाड़े का चर्चा संसद भवन में करेंगी सांसद प्रिया सरोज
Shiv murti
Shiv murti