
पटना के बहुचर्चित और सनसनीखेज चंदन मिश्रा हत्याकांड में अब तक की सबसे बड़ी सफलता पुलिस को हाथ लगी है। बिहार एसटीएफ, पटना पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इस मर्डर केस के मुख्य शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही उसके मौसेरे भाई नीशू खान समेत कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी पर हत्या की साजिश रचने, हत्या को अंजाम देने, शूटरों को पनाह देने और हत्या के बाद भागने में मदद करने के आरोप हैं।
हॉस्पिटल में घुसकर की गई थी हत्या
उल्लेखनीय है कि गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या राजधानी पटना के सबसे प्रतिष्ठित प्राइवेट अस्पतालों में शुमार पारस हॉस्पिटल में की गई थी। अस्पताल के अंदर इलाजरत चंदन मिश्रा को दिनदहाड़े गोली मार दी गई थी। इस घटना ने पूरे प्रशासनिक तंत्र और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए थे। इसके बाद से ही पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही थी।
कोलकाता में चली थी छापेमारी
सूत्रों के अनुसार, शनिवार को कोलकाता के अलग-अलग हिस्सों में एक साथ छापेमारी की गई थी। इसमें बिहार एसटीएफ, पटना पुलिस और कोलकाता पुलिस की संयुक्त टीम ने तौसीफ उर्फ बादशाह को पकड़ा। उसके साथ नीशू खान, सचिन सिंह, हर्ष उर्फ हरीश कुमार, भीम कुमार और एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया।
हर्ष ने कराई थी पारस अस्पताल की रेकी
पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार हर्ष नामक आरोपी ने घटना से दो दिन पहले ही शूटर्स को पारस अस्पताल लेकर गया था। वहीं उसने हॉस्पिटल का कमरा नंबर-209 भी दिखाया था, जहां चंदन मिश्रा भर्ती था। हर्ष ने ही पूरे अस्पताल की रेकी कराई थी और घुसने तथा भागने के रास्तों की जानकारी शूटर्स को दी थी।
नीशू ने दी थी पनाह, लकवाग्रस्त होने के बावजूद भागा
मुख्य शूटर बादशाह का मौसेरा भाई नीशू खान भी इस हत्याकांड में शामिल पाया गया। नीशू पहले से ही गोली लगने के कारण घायल था और वह लकवाग्रस्त भी है, लेकिन इसके बावजूद वह वारदात के बाद फरार हो गया। नीशू का घर पारस अस्पताल के पास समनपुरा में स्थित है, जहां उसने शूटर्स को पनाह दी थी।
बादशाह के परिजनों ने ही दिया सुराग
पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस पूरी साजिश का खुलासा तब हुआ जब बादशाह के परिजनों ने कोलकाता भागे पांच शूटरों की जानकारी दी। इन्हीं शूटरों में तौसीफ उर्फ बादशाह, मोनू, बलवंत, अभिषेक और नीलेश शामिल हैं। इसके आधार पर पुलिस ने पश्चिम बंगाल में 5 से 6 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, और अब बादशाह समेत मुख्य साजिशकर्ताओं को भी दबोच लिया गया है।
कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर लाएगी पटना पुलिस
गिरफ्तार सभी आरोपियों को कोलकाता की अदालत से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पटना लाया जाएगा। पुलिस को उम्मीद है कि मुख्य शूटर तौसीफ से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं और इस पूरे हत्याकांड की गहराई से जांच की जा सकेगी।
20 जुलाई को खुल सकता है पूरा मामला
पटना पुलिस की मानें तो चंदन मिश्रा हत्याकांड को लेकर रविवार, 20 जुलाई को एसएसपी पूरे मामले का आधिकारिक खुलासा कर सकते हैं। इससे पहले सभी गिरफ्तार आरोपियों को ट्रांजिट पर लाकर बिहार में पूछताछ की जाएगी।
इस गिरफ्तारी को पटना पुलिस और एसटीएफ की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है, क्योंकि इस केस को लेकर लगातार जनता और राजनीतिक हलकों में नाराजगी और सवाल उठ रहे थे। अब देखना है कि इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस किन-किन चेहरों को इस साजिश में बेनकाब करती है।

