बिजली बहाली के लिए आए सड़क पर

खबर को शेयर करे

तीन दिन से विद्युत आपूर्ति ठप होने से नाराज ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

राजातालाब ।पैड़े गांव स्थित गांव में विद्युत बहाली के लिए शनिवार की शाम सड़क पर आ गए।गांव के लोग इस दौरान मोहन सराय से अदलपुरा जाने वाली रोड पर बैठ गए और कुछ देर तक के लिए जाम कर दिया। सूचना पर मातल देवी पुलिस चौकी प्रभारी साकेत पटेल पहुंचे।उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता की लोगों ने बताया कि उनके गांव में तीन दिन पहले से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। गांव का एक पोल गिर गया है।जिससे गांव में बिजली नहीं जा रही है। बिजली न आने से लोग परेशान है। पीने के पानी की की समस्या खड़ी हो गई है। चौकी प्रभारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से टेलिफोनिक वार्ता किया। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता मनीष झा ने बताया कि रविवार को समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। जिस जगह पोल गिरा है वहां अभी पानी लगा हुआ है। जिससे समस्या का समाधान नहीं हो पाया ।लेकिन रविवार को समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। इस आश्वासन के बाद लोग सड़क खाली कर दिए। इस दौरान 20 मिनट तक सड़क जाम रहा।

इसे भी पढ़े -  स्पोर्ट व टाउन सिटी और सड़क चौड़ीकरण योजना से ग्रामीण नाराज, आर-पार की लड़ाई को तैयार
Shiv murti
Shiv murti