वाराणसी पुलिस ने एक बड़े पशु तस्करी के मामले का भंडाफोड़ करते हुए चार पशुतस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
वही मुखबिर की सूचना पर राजातालाब पुलिस ने गुरुवार की शाम राजातालाब ओवरब्रिज के पास एक कंटेनर को रोका,जिसमें 35 भैंसों को अमानवीय तरीके से ठूंसकर भरकर कानपुर स्लॉटर हाउस ले जाया जा रहा था।जहाँ कंटेनर के अंदर कई भैंसों के पैर रस्सियों से कसकर बांध दिए गए थे, बिना पानी व हवा व भोजन के उनकी हालत और बिगड़ गई थी।अत्यधिक संख्या और असुविधा के चलते 21भैंसों की कंटेनर मे ही मौत हो गई,जबकि 14 भैंसों को पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि उक्त गिरोह पहले भी इस तरह की पशु तस्करी में संलिप्त रहा है या नहीं। फिलहाल जीवित बची भैंसों को पशु चिकित्सकों की निगरानी में सुरक्षित स्थान पर भिजवाया गया है। पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ कार्रवाई और तेज करने की बात कही है।