रोहनिया विधायक आज करेंगे विद्युत सेवा महा अभियान मेगा कैंप का उद्घाटन

खबर को शेयर करे

अधिशासी अभियंता मनीष झा ने विद्युत सेवा महा अभियान के लाभ उठाने हेतु उपभोक्ताओं से किया अपील

रोहनिया।33/11 केoवीo विद्युत उपकेंद्र रोहनिया पर आज शनिवार को विद्युत सेवा महा अभियान मेगा कैंप का आयोजन किया गया है जिसका उद्घाटन रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल करेंगे। अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड बरईपुर मनीष झा ने बताया कि विद्युत वितरण खंड कार्यालय के कैंप के अतिरिक्त यह कैंप लगेगा।उन्होंने बताया कि विद्युत सेवा महा अभियान 17 जुलाई से 19 जुलाई तक बी०एल०डब्ल्यू० अखरी बाईपास रोड के पास अंजली वाटिका, बरईपुर में किया गया है जिसमें उपभोक्ताओं की भारी भीड़ जमा हो रही है एवं उपभोक्ता इस मेगा कैम्प का लाभ ले रहे हैं। कैंप में भारी भीड़ होने से उत्पन्न उपभोक्ताओं की समस्याओं को देखते हुए एवं उनको समीपस्थ उपखण्ड कार्यालय में ही विद्युत सेवा महाअभियान के लाभ पहुँचाने हेतु 19 जुलाई शनिवार को 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र रोहनियाँ पर विद्युत सेवा महा अभियान मेगा कैम्प का आयोजन किया गया है जिसका लाभ उठाने हेतु उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील किया।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी: इलाज के दौरान महिला की मौत,एपेक्स हॉस्पिटल के कर्मचारी ने शव से चुराए सोने के कड़े; पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Shiv murti
Shiv murti