प्रदेश की नंबर वन तहसील में अधिवक्ताओं ने जल जमाव को लेकर किया अनोखा प्रर्दशन

खबर को शेयर करे

वाराणसी-में उत्तर प्रदेश की नंबर वन पिंडरा तहसील में जल निकासी की ध्वस्त व्यवस्था के चलते हर बरसात में हो रहे जल भराव के विरोध में अधिवक्ताओं का आज सब्र का बांध टूट गया. तहसील में जगह-जगह जमे बरसाती पानी में वकीलों ने यहां धान की रोपाई कर अपना प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराया।वहीं लगे पानी को देख वकीलों ने भ्रष्ट प्रशासन की निंदा किया, तहसील प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर नारे लगाए. वकीलों के नारों से तहसील परिसर गूंज उठा. देखते ही देखते अपने-अपने कार्यलयों में कार्यरत तहसील कर्मी बाहर निकाल आए. दबी जुबान से कई तहसील कर्मियों ने वकीलों को इस समस्या के समाधान के निदान को लेकर उठाए गए विरोध का समर्थन किया. दूसरी ओर तहसील परिसर में जगह-जगह जमा बरसाती गंदा पानी में सभी अधिवक्ता घुसे और धान के बेहन को रोपने का काम शुरू कर दिया.इस दौरान नारेबाजी कर रहे अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया है कि प्रदेश की नंबर वन पिंडरा तहसील बजबजा रहा है, लेकिन शहर के पश्चिम दिशा स्थित तहसील परिसर की चिंता किसी को नहीं है. इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व अध्यक्ष शिवपूजन सिंह ,पनाधारी यादव,जवाहर वर्मा,श्रीनाथ गौड़,रामभरत यादव,अशोक लाल कनौजिया,अमर पटेल,रवि यादव, एके सिंह,समेत कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  मुहर्रम के त्यौवहार पर कपसेठी और सकलपुर कर्बला में दफन हुए ताजिए,कपसेठी समेत कई गांवों के मुस्लिम समुदाय ने या हुसैन के नारों के साथ निकाला जुलूस
Shiv murti
Shiv murti