magbo system

सावन के पहले सोमवार को कंदमेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

Shiv murti

वाराणसी। श्रावण मास के पहले सोमवार को बाबा भोलेनाथ के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ कंदमेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ी। भोर से ही श्रद्धालु जल लेकर मंदिर पहुंचने लगे और “हर-हर महादेव” के जयघोष के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजन-अर्चन किया।

मंदिर के बाहर भक्तों की लंबी कतारें सुबह चार बजे से ही लग गई थीं, जो दोपहर तक बनी रहीं। श्रद्धालु गंगाजल, दूध, बेलपत्र, धतूरा, भांग व अक्षत लेकर बाबा को अर्पित कर रहे थे। महिलाओं, युवाओं और बच्चों में भी विशेष उत्साह देखा गया।

मंदिर प्रशासन एवं पुलिस बल द्वारा दर्शन की व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे। दर्शन के लिए बैरिकेडिंग, जल छिड़काव, छाया व प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था की गई थी।

सावन के पहले सोमवार को कंदमेश्वर महादेव मंदिर की आस्था व भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला, जिसमें श्रद्धालु पूरी श्रद्धा से बाबा भोलेनाथ के चरणों में लीन नजर आए।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti