

बहादुर जवानों ने तेज धारा में बहते अधेड़ को बचाया।
वाराणसी,सावन महोत्सव के शुरू होते ही काशी के गंगा घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस भीड़ और संभावित आपात स्थितियों को देखते हुए 11वीं वाहिनी, एनडीआरएफ की टीमें उप महानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में गंगा घाटों पर चौबीसों घंटे सतर्कता के साथ निगरानी कर रही हैं।
इसी दौरान, आज संत रविदास घाट के पास एनडीआरएफ टीम की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया। वॉटर पेट्रोलिंग के दौरान टीम ने देखा कि प्रकाश नाम का 45 वर्षीय व्यक्ति, निवासी सुंदरपुर, वाराणसी, गंगा की तेज धारा में बहकर डूबने लगा।एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने तुरंत मोटरबोट की मदद से नदी में जाकर उसे सुरक्षित बाहर निकाला और घाट पर लाकर प्राथमिक उपचार प्रदान किया। यह केवल एक जीवन की रक्षा नहीं थी, बल्कि मानवता, सेवा और कर्तव्यनिष्ठा की एक प्रेरणादायक मिसाल थी घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने एनडीआरएफ की त्वरित कार्रवाई, बहादुरी और सेवा भावना की भूरी-भूरी प्रशंसा की।11वीं एनडीआरएफ की टीम हर समय गंगा घाटों पर पूरी मुस्तैदी, अनुशासन और समर्पण के साथ तैनात रहती है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सदैव तैयार है।

