

बरहनी ब्लॉक प्रखंड अंतर्गत मारुई कुटिया परिसर में आज सुबह से ही भव्य कीर्तन एवं पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महंत विष्णु दास जी द्वारा उनके पूज्य गुरुदेव श्री 1008 कमल दास जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर विधिवत पूजा-पाठ से हुई।


पूजन के पश्चात बड़ी संख्या में श्रद्धालु वहाँ उपस्थित होकर महंत विष्णु दास जी से आशीर्वाद प्राप्त करते रहे। बताया जाता है कि उक्त मंदिर की स्थापना आज से लगभग 80-90 वर्ष पूर्व बाबा श्याम सुंदर दास जी द्वारा एक कुटिया के रूप में की गई थी। आज भी श्रद्धालु गहरी श्रद्धा के साथ सर्वप्रथम स्वर्गीय सुंदर दास जी और उनके शिष्य कमल दास जी की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर दर्शन करते हैं।
इस अवसर पर क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधि और श्रद्धालु भी मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से गणपत राय, श्रीमती कुसुम राय, जितेंद्र कुमार यादव, मंगल सिंह, भोले लोकमनपुर, गोपाल सिंह, नंदराम बाबा समेत दर्जनों श्रद्धालु उपस्थित रहे। पूरा वातावरण भक्तिमय और आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत रहा।

