
आज दिनांक 08/07/2025 को पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्धारित एक्शन प्लान फॉर काशी एंड सारनाथ पर मंडलायुक्त, वाराणसी महोदय की अध्यक्षता में दिनांक 28.06.2025 को आहूत बैठक के क्रम में जारी कार्यवृत्त में बिंदुवार निर्णय/निर्देश के अनुपालन हेतु वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में उपाध्यक्ष कार्यालय में बैठक की गयी।

समस्त कार्य चिन्हित 18 स्थानों पर किया जाना है। इन 18 स्थानों में मुख्य मार्ग एयरपोर्ट से लेकर गिलट बाजार होते हुए मैदागिन होते गोदौलिया तक के स्थानों के सौंदर्यीकरण हेतु उपाध्यक्ष, वाराणसी विकास प्राधिकरण को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिसमें निम्नवत् बिंदु शामिल हैं–
1- सड़क के किनारे स्थित भवन व दुकान के बीच कच्चे पैच को पक्का कराते हुए टूटी-फूटी सड़क की मरम्मत का कार्य पी०डब्लू०डी० से समन्वय स्थापित कर प्राधिकरण करेगा।
2- उपाध्यक्ष महोदय द्वारा नगर निगम के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि दुकानों पर बेतरतीब लगे साईन बोर्ड हटाया जाये तथा नए साईनेज बोर्ड प्राधिकरण द्वारा लगाया जायेगा।
3- सड़क के किनारे स्थित ट्रांस्फार्मर की फेन्सिंग तथा पोल की पेन्टिंग के कार्य हेतु निर्माण अनुभाग को निर्देशित किया गया कि वे विद्युत् अनुभाग को पत्र प्रेषित कर समस्त कार्य कराना सुनिश्चित करें तथा इण्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर तथा अन्य तारों के जंजाल को नगर निगम द्वारा हटवाया जाये।
4- मार्गों में स्थापित मीडियन की मरम्मत / पेन्टिंग का कार्य प्राधिकरण द्वारा किया जायेगा तथा टूटे माउण्टेड गमला होल्डरों को हटाना / मरम्मत का कार्य नगर निगम द्वारा किये जाने हेतु निर्देशित किया गया l
5- प्रस्तावित रूट के किनारे पड़ने वाले भवन / दुकान आदि का थीम बेस्ड फसाड पेन्टिंग का कार्य प्राधिकरण द्वारा कराया जायेगा।
6- मीडियन में लगे पौधों को व्यवस्थित कराने, सड़क के किनारे बने यूरिनल / सार्वजनिक शौचालयों का री-डिजाईन / सुंदरीकरण कराने तथा आवश्यकता होने पर पुनर्निर्माण का कार्य, भवनों के ऊपर स्थापित अनाधिकृत बिलबोर्ड को स्ट्रक्चर सहित हटाने का कार्य, चिन्हित 18 स्पॉट / रूट के पूरे मार्ग पर लगे बैनर / पोस्टर तथा दीवारों पर, पुल के पीलर पर, पुल के एप्रोच दीवार पर लगे पोस्टर, वॉल राइटिंग को हटाने का कार्य नगर निगम द्वारा कराया जायेगा।
7- मैदागिन से गोदौलिया तक के मार्ग पर अनाधिकृत टोटो रिक्शा, केबल रिक्शा, थ्री-व्हीलर के प्रवेश होने से रोकने हेतु स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित कर आवश्यकतानुसार स्थायी / अस्थायी बोलार्ड स्थापित करने का कार्य ट्रैफिक पुलिस द्वारा किया जायेगा।
8- उक्त चिन्हित मार्गों के ठेले / खोमचों को री-डिज़ाईन का कार्य सारनाथ क्षेत्र में कराये गये कार्यों की तर्ज पर किया जाये, जिसके लिए उपाध्यक्ष महोदय द्वारा नगर निगम एवं डूडा को निर्देशित किया गया कि ठेले / खोमचे वाले को सूचित कर दिया जाये।
9- सड़कों के किनारे जितने भी चाय की दुकान तथा रोड साइड ईटरिज़ हैं उनके फसाद को Standardized Design के अनुसार परिवर्तित कराये जायें तथा उन सभी को हाइजेनिक तरीके से खाने-पीने की चीजों को बनाने / परोसने हेतु खाद्य सुरक्षा विभाग को निर्देशित किया गया।
10 – चिन्हित प्रमुख चौराहों जैसे कि –
गिलट बाजार चौराहा, भोजूबीर चौराहा, सर्किट हाउस चौराहा, कचहरी चौराहा, पुलिस लाइन चौराहा, चौकाघाट चौराहा, तेलियाबाग चौराहा, लहुराबीर चौराहा, कबीर मठ, मैदागिन चौराहा, काल भैरव चौराहा तथा गोदौलिया चौराहा का सौंदर्यीकरण व आवश्यकतानुसार नवीनीकरण / री-डिजाईन का कार्य प्राधिकरण द्वारा किया जायेगा।
बैठक में जिला प्रशासन, अपर नगर मजिस्ट्रेट, नगर निगम की टीम, तथा प्राधिकरण से अपर सचिव, नगर नियोजक व निर्माण अनुभाग एवं विद्युत् अनुभाग उपस्थित रहे।