छितौना गांव में ज़मीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष,दोनों पक्षों से चार लोग घायल

खबर को शेयर करे

करणी सेना ने गंभीर रूप से घायल संजय सिंह के लिए मुकदमे की मांग को लेकर थाना पहुंच कर सौंपा ज्ञापन

वाराणसी जिले के
चौबेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम छितौना में शनिवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। जहां इस दौरान दोनों पक्षों में लाठी,डंडों और धारदार हथियारों से हुए हमले में दोनों पक्षों से चार लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। वही घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होगया है,जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

घटना की सूचना मिलते ही चौबेपुर स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को ईलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल संजय सिंह को चिकित्सक ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

घटना के दौरान दोनों पक्षों के तरफ से थाने पर तहरीर दी गई। लेकिन पुलिस एकतरफा कार्यवाही करते हुए दूसरे पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दी।

इसी बीच रविवार को करणी सेना के एक प्रतिनिधिमंडल ने चौबेपुर थाने पर पहुंचकर थाना प्रभारी रविकांत मलिक से मुलाकात की और संजय सिंह की ओर से भी मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान अखिल भारतीय युवा क्षत्रिय महासभा के महा संरक्षक हरिशंकर सिंह मुन्ना, करणी सेना के ज़िला अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह,डॉ. विजय सिंह, अतुल सिंह,आकाश सिंह दिनेश सिंह,पंकज सिंह, चंदन सिंह,अंकित सिंह, राघवेंद्र सिंह समेत करणी सेना के कई सदस्य और स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
वही पुलिस मामले की जांच में जुटी है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त बढ़ा दी गई है। वहीं चौबेपुर पुलिस द्वारा एकतरफा कार्यवाही करने को लेकर आस पास के क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश व्यक्त है।

इसे भी पढ़े -  गैंगस्टर मामले में बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह से हुई जिरह

वहीं अखिल भारतीय युवा क्षत्रीय महासभा के संरक्षक हरिशंकर सिंह ने कहा कि छितौनी गांव में जो घटना हुई है वह निंदनीय है।एक वर्ग के लोग गोलबंद होकर अल्प संख्या में रह रहे क्षत्रीय समुदाय के घर पर चढ़कर पिता और उनके दो नाबालिक बेटों को बरी तरह मारा पीटा जो यह घटना बहुत ही निंदनीय है।आरोपियों को पकड़ने के बजाय घायल संजय सिंह को ही पकड़ कर पुलिस थाने ले जा रही थी जहां एक वर्ग के लोग वाहन रोककर संजय सिंह को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया।पुलिस कस्टडी में संजय सिंह की बुरी तरह से पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर देना पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा करता हैं।