ढाबा के कमरे में छात्रा की गला काटकर हत्या, परिजनों ने शव रख 4 घंटे किया चक्काजाम, हत्यारे को सजा देने की मांग

खबर को शेयर करे

वाराणासी : मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रूपापुर में हाईवे किनारे स्थित विधान बसेरा ढाबा के कमरे में बुधवार की शाम अलका बिंद (22) की गला काटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या के बाद छात्रा का साथी युवक फरार हो गया हैं। परिजनों ने गुरुवार सुबह कलकत्ता – दिल्ली नेशनल हाइवे पर युवती का शव रख चक्काजाम किया। इस दौरान सड़क के दोनों तरह जा वाहनों की लंबी जमा लग गई। सूचना मिलने पर डीसीपी आकाश पटेल,एसडीएम राजातालाब सहित भारी फॉर्स मौके पर पहुंच गई. लोगो को समझा बुझा कर मामला शांत कराया.

वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के मेंहदीगंज निवासी नर्सरी संचालक चन्द्रशेखर बिंद की पुत्री अलंका बिंद,दो पुत्रों में बड़ी थी। अलका बिंद रूपापुर (खोचवां) स्थित महाविद्यालय में एमएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी. जो प्रतिदिन की भांति वह घर से कालेज जाने की बात कहकर सुबह नौ बजे निकली और कालेज न जाकर विधान बसेरा ढाबा पर पहुंची। छात्रा के ढाबा पर पहुंचने से 15 मिनट पहले एक युवक ढाबा पर पहुंचा और वहां मौजूद कर्मचारी झल्लर यादव से बातचीत कर नाश्ता- पानी करने व कमरा की डिमांड किया.

कर्मचारी ने कमरा दिखाकर चाभी दे दी. चाभी देने के बाद वह किसी कार्य से घर चला गया. इसके बाद शाम को ढाबा कर्मी प्रदीप जब कमरे की साफ-सफाई करने पहुंचा तो बेड पर युवती का शव पड़ा देख सन्न रह गया.
ढाबा मालिक द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी. इधर युवती का मोबाइल स्विच ऑफ बताने पर परिजन उसकी खोजबीन में जुटने के साथ ही थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचे थे कि इसी बीच युवती का शव मिलने की जानकारी हुई.

इसे भी पढ़े -  जिलाधिकारी ने राजस्व कार्यो/कर-करेत्तर की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

पुलिस परिजनों संग ढाबा पर पहुंची. पुलिस परिजनों को कमरे के अंदर नही जाने दिया गया. जहाँ मोबाइल व बैग से युवती की पहचान अलका के रूप में हुई. मृतका की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. कमरे के अंदर न जाने देने व शव को न दिखाए जाने पर परिजनों व ग्रामीणों ने नाराजगी भी जताई. एकलौती पुत्री के मौत की खबर सुनते ही मां तारा देवी रोते-रोते बेसुध हो गयी. सूचना मिलते कई भाजपा नेता भी पहुंच गए. भाजपा नेता व एमएलसी धर्मेन्द्र राय ने फोन पर अधिकारियों से वार्ता की. ढाबा पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। ढाबा पर लगें सीसीटीवी के डीवीआर को पुलिस कब्जे में ले ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. CCTV फुटेज के आधार पर युवक की तलाश में पुलिस टीम जुट गई हैं.