




वाराणसी, 1 जुलाई 2025 — समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं वर्तमान कन्नौज सांसद, पीडीए के महानायक और गरीब, पिछड़े, शोषित, वंचित, किसान-मजदूरों के प्रखर नेता अखिलेश यादव के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा कार्यों की एक श्रृंखला चलाई गई। इसी क्रम में कैंट विधानसभा प्रभारी अमन यादव के नेतृत्व में आंगनबाड़ी केंद्रों, प्राथमिक विद्यालयों तथा कई जरूरतमंद घरों में जाकर बच्चों को लेखन सामग्री, कॉपी, पेंसिल, रबड़ सहित शैक्षिक सामग्री वितरित की गई।
इस पुनीत अवसर पर उपस्थित बच्चों में शिक्षा के प्रति उत्साह जगाने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी भागीदारी निभाई। प्रमुख रूप से रजत कुमार (राष्ट्रीय सचिव, लोहिया वाहिनी), विवेक जोसेफ़ (राष्ट्रीय सचिव, लोहिया वाहिनी), ज़ाहिद नासिर (महानगर सचिव), अजय यादव (पूर्व पार्षद प्रत्याशी, शिवपुरवां) और अंकित यादव (पूर्व महानगर उपाध्यक्ष, बाबा साहेब वाहिनी) मौजूद रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाजवादी विचारधारा के अनुरूप सेवा, सहयोग और समरसता के संदेश को समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचाना था। सभी पदाधिकारियों ने अखिलेश यादव की लंबी उम्र और राजनीतिक सफलता की कामना करते हुए समाजसेवा के इस अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।