magbo system

तहसील पिण्डरा सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में मेगा विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

Shiv murti

तहसील पिण्डरा सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में मेगा विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

    वाराणसी। तहसील पिण्डरा सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में सोमवार को मेगा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन जय प्रकाश तिवारी, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में किया गया। उक्त कार्यक्रम में आलोक कुमार-सचिव/अपर जनपद न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतिभा मिश्रा- उपजिलाधिकारी तहसील पिण्डरा, राधेश्याम यादव- तहसीलदार पिण्डरा, छोटे लाल तिवारी-खण्ड विकास अधिकारी पिण्डरा, आशीष वर्मा-सी0डी0पी0ओ0 पिण्डरा, रमेश कुमार-दिव्यांग कल्याण अधिकारी पिण्डरा, डाॅ0 हरिश्चन्द्र मौर्या-प्रभारी अधीक्षक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिण्डरा, जिला प्रोबेशन कार्यालय की तरफ से राजकुमार-सोशल वर्कर, विकास खण्ड पिण्डरा के समस्त ग्रामों के ग्राम प्रधान एवं उपरोक्त विभागों के लाभार्थी उपस्थित रहें। 
      उक्त कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश द्वारा एवं उपरोक्त विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित सरकार द्वारा चलायी जा रही लाभकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जनपद न्यायाधीश आलोक कुमार द्वारा दी गयी।
खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti