भगौतीपुर गांव के पास स्थित तालाब में संदिग्ध परिस्थितियों में पानी में उतरवाया तीन वर्षीय बच्ची की मिली लाश कल से ही बच्ची थी घर से गायब,20 दिन पहले आई थी ननिहाल

खबर को शेयर करे

वाराणासी जिले के कपसेठी स्थानीय थाना क्षेत्र के भगौतीपुर गांव में स्थित एक तालाब में बुद्धवार को लगभग तीन वर्षीय एक बच्ची की पानी में तैरती हुई लाश मिली।जहां घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय कपसेठी पुलिस मौके पर पहुँच शव को कब्जे में लेकर शव की शिनाख्त परी नाम से हुई।पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जाता है कि मृतक बच्ची परी पुत्री इस्तियाक जौनपुर जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के घमापुर गांव की निवासी हैं।वह 20 दिन पहले बकरीद के त्योवहार पर अपने ननिहाल कपसेठी थाना क्षेत्र के भगौतीपुर गांव में नाना स्लाम अली के घर आई थी।

वही मृतक बच्ची के नाना स्लाम अली ने बताया कि मेरी नातिन बजरीद की त्योवहार मनाने हमारे यहाँ आई थी।मगंलवार से ही घर से गायब थी उसको हर जगह उसकी खोज बिन की गईं,लेकिन उसकी कही पता नहीं चला। जहाँ थकहार कपसेठी थाने पहुँच धारा 137 (2) BNS धारा के तहत मुकदमा दर्ज कराया था।
वही कपसेठी थाना प्रभारी अरबिंद सरोज ने कहा कि उक्त मामला सज्ञान में आते ही परिजन के तहरीर पर सम्बंधित धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर बच्ची की खोज शुरू कर दी।रात में ही जासूसी कुतिया मौके पर बुलाया गया,जगह-जगह खोज की,जहां उक्त बच्ची की लाश घर के पास में ही स्थित एक तालाब में उसकी शव मिली,शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

इसे भी पढ़े -  शिविर के दौरान पी एस पब्लिक स्कूल के बच्चों का हुआ नि:शुल्क नेत्र परीक्षण