आजमगढ़ से पूर्व मुख्यमंत्री पर सीएम योगी का तीखा हमला: “न एक्सप्रेसवे बना पाए, न यूनिवर्सिटी”

आजमगढ़।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ में आयोजित एक जनसभा में विपक्ष और विशेषकर समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ की जनता ने जिन्‍हें सांसद और फिर मुख्यमंत्री बनाया, उन्होंने न तो क्षेत्र को विकास की दिशा में आगे बढ़ाया और न ही जनता की उम्मीदों पर खरे उतरे।

सीएम योगी ने कहा, “इस आजमगढ़ ने जिन्हें सांसद और मुख्यमंत्री बनाया, वो न यूनिवर्सिटी बना पाए और न एक्सप्रेसवे।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि हमारी सरकार ने आजमगढ़ से एक ऐसे जनप्रतिनिधि को चुना जो सैफई परिवार से नहीं है, और यही जनता का सच्चा सम्मान है।

मुख्यमंत्री ने 2016 में सपा सरकार द्वारा निकाले गए 110 मीटर चौड़े एक्सप्रेसवे के टेंडर का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि उसमें भी घोटाला किया गया था। उन्होंने कहा, “टेंडर में डकैती डालने का काम किया गया, और अब वही लोग ईमानदारी का दिखावा कर रहे हैं।”

सीएम योगी ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी का अतीत अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों से सांठगांठ का रहा है। उन्होंने कहा, “D-कंपनी से पार्टनरशिप करने वाले अब विकास की बातें कर रहे हैं।”

मुख्यमंत्री का यह तीखा हमला आगामी चुनावों की दृष्टि से राजनीतिक माहौल को गर्म करने वाला है, साथ ही यह दर्शाता है कि भाजपा अब विपक्ष के पुराने कार्यकाल को चुनावी मुद्दा बनाने जा रही है।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti