magbo system

पुलिस के पहुंचते ही लड़कियां भागीं

पुलिस के पहुंचते ही लड़कियां भागीं! वाराणसी।जींस टाप पहनी 7 राजस्थानी लड़कियां बुधवार प्रातः 10बजे चौबेपुर व कादीपुर पहुंची ।वह घर में तमाम परेशानी का बहाना बनाकर राहगीरों से 100-500 रूपये मदद की गुहार लगाई। लोगों ने इनकी भावनात्मक भाषाओं में आकर रूप दी।तभी किसी ने फोन पर इसकी सूचना पुलिस को दे दी।पुलिस के पहुंचते ही सभी लड़कियां भाग निकली। प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि फोन पर सूचना देने वाले ने उन सभी के सामने से ही फोन कर दिया जब तक हम सभी पहुंचे तब तक भागने में सफल हो गई। आसपास भी इनकी तलाश की गई लगता है किसी वाहन से थी फरार हो गई।
फिलहाल सीसीटीवी कैमरे से जांच की जा रही है। उन्होंने ऐसे अजनबी लोगों से सतर्क रहने व किसी प्रकार की समस्या आने पर पुलिस को सूचित करने की सलाह दी।इन लड़कियों के गिरोह की चर्चा जगह जगह होती रही।
साभार

खबर को शेयर करे