NHA I पर ट्रक ड्राइवर के मनमानी का शिकार टोलकर्मी …

खबर को शेयर करे

NHA I पर ट्रक ड्राइवर के मनमानी का शिकार टोलकर्मी …..
कन्दवा थाना अंतर्गत रेवसां ग्राम सभा के दया शंकर सिंह दूर्गावती टोल टेक्स से ड्यूटी करके अपने बाइक से घर आ रहे थे. आहार बिहार होटल के सामने (दूर्गावती थाना अंतर्गत) NHAI पर 2 3 ट्रक वाले एक दुसरे को ओभर टेक करने के चक्कर मे और वहां की रोड मशीन द्वारा खरोचा गया था जिससे उनकी बाइक का बैलेंस बिगड गया और दोनो के हवा के दबाव से बाइक पलट गई और भयंकर चोट लगा हेलमेट टूट कर सर फट गया बाया जांघ का हड्डी टूट गया सड़क किनारे जो नाले बन रहे है उसके छड़ धस गए .हाथ की ऊंगली टूट गयी है . दया बाबू ट्रामा सेंटर लंका मे ड्रा0 सौरभ सिंह के देख रेख मे भर्ती है l यूँ कहें तो (बजरंग बली) दक्षिना मुखी हनुमान जी रेवसां के परम भक्त थे उनकी कृपा से सब संकट कट गया मौत के मुंह से बाहर निकले है आज ट्रामा सेंटर लंका मे उनका सफल ऑपरेशन हुआ …महादेव उनको जल्द से जल्द स्वस्थ करे …हर हर महादेव …जय हो बाबा काल भैरव

इसे भी पढ़े -  कोलकाता एक्सप्रेस में महिला यात्री से लूट, दो आरोपी गिरफ्तार
Shiv murti
Shiv murti