स्वामी विवेकानंद जी के जन्म जयंती के शुभ अवसर पर 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडेंट श्री अनिल कुमार बृक्ष के दिशा निर्देश में 95 बटालियन की टीम व श्री अनिल कुमार सिंह सज्जन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष के अगुवाई में तथा डायनेमिक इंग्लिश स्कूल फुलवरिया के सौजन्य से आज कंबल वितरण कार्यक्रम एवं गर्म कपड़ों का वितरण ग्राम सभा सारी डांगरी मुंडा देव में वितरण किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्ञान रंजन राय सहायक कमांडेंट 95 बटालियन थे तथा विशिष्ट अतिथि डायनेमिक इंग्लिश स्कूल फुलवरिया के निदेशक दिलीप कुमार श्रीवास्तव थे,सृजन संस्था के सदस्य,95 बटालियन के निरीक्षक प्रिंस सिंह एवं प्रवीण सिंह के साथ जवान भारी संख्या में जवान भाग लिए, व ग्राम प्रधान मुरदेव रमेश कुमार संजय पांडे व ग्रामीण बंधु उपस्थित थे, मुख्य अतिथि के द्वारा सृजन संस्था के तत्वावधान में ग्रामीण महिलाओ को कंबल वितरण किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल सिंह सृजन सामाजिक विकास के अध्यक्ष ने की तथा माँ गंगा को स्वच्छ रखने का व अपने गांव को भी स्वच्छ रखने का सभी को शपथ भी दिलवाया गया
इस कार्यक्रम में डायनेमिक इंग्लिश स्कूल फुलवरिया के रितेश कुमार अध्यापक जानवी राज संजना यादव उन्नति साहनी कुमकुम पाल रागिनी कनौजिया देव सिंह नमन पाल वंशिका सिंह मयंक यादव आदि विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया
l।।।
🙏🏻आभार🙏🏻