आदि नदीवरुणा में चलाया गया सफाई अभियान

खबर को शेयर करे


लोक चेतना की अनूठी पहल प्रशासन को दिखाया आईना
वाराणसी की पहचान से जुड़ी जीवनदायनी वरुणा नदी इन एक बार फिर से अपने अस्तित्व के लिए संघर्षरत है गंदगी के भीषण अंबार जलकुंभी से पटी वरुणा आस पास के बाशिंदों के लिए खतरे की घंटी के रूप धारण की है शासन प्रशासन से बार बार गुहार लगाने के बाद भी नदी की सुधि नहीं ली जा रही है शनिवार को लोक चेतना संस्था के आह्वाहन पर प्रातः 6 बजे शास्त्री घाट पर नियमित क्रिकेट खेलने वाले बच्चे और नमामि गंगे के सदस्य तथा होटल एसोसिएशन के पदाधिकारी सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर जल कुंभी और गंदगी को दो घंटे तक अभियान चलाकर साफ किया गया इस दौरान वरुणा की स्वच्छता के समर्थन में नारे लगाए गए

इसे भी पढ़े -  मनरेगा मजदूरों ने रैली निकालकर स्वास्थ्य का अधिकार कानून बनाने हेतु किया मांग
Shiv murti
Shiv murti