समाजवादी पार्टी महानगर कैंट विधानसभा की अहम बैठक सम्पन्न

खबर को शेयर करे

वाराणसी, मंगलवार:
समाजवादी पार्टी महानगर इकाई द्वारा कैंट विधानसभा की एक आवश्यक बैठक का आयोजन मंगलवार को महानगर कार्यालय, ललिता सिनेमा, भेलूपुर में किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव राजेश गौड़ उपस्थित रहे।

बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कैंट विधानसभा के जोनल, सेक्टर एवं बूथ प्रभारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई। प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की मतदाता सूची से संबंधित अद्यतन विवरण प्रस्तुत किया और चुनाव की रणनीतियों पर मंथन किया।

बैठक की प्रमुख झलकियाँ:

अध्यक्षता: हारुन अंसारी (नेता, सभासद दल) ने की।
संचालन: रजत कुमार ने बखूबी संचालन का कार्यभार संभाला।
धन्यवाद ज्ञापन: मिडिया प्रभारी रामजी यादव द्वारा किया गया।

विशिष्ट अतिथियों का स्वागत:

बैठक में महानगर महिला सभा की नवनियुक्त अध्यक्ष संगीता पटेल, पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव अनिल पटेल तथा राष्ट्रीय सचिव, लोहिया वाहिनीं विवेक जोसफ का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया।

बैठक में निम्न प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे:

ऐश्वर्या श्रीवास्तव
सत्य प्रकाश सोनकर ‘सोनू’
राहुल गुप्ता
अनिल पटेल
संगीता पटेल
प्रदीप मोदनवाल
राज बहादुर पटेल
इम्तियाज ग़मा
जाहिद नासिर
तथा कैंट विधानसभा के सभी जोनल, सेक्टर एवं बूथ प्रभारीगण।

यह बैठक आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के दृष्टिकोण से बेहद सफल और दिशा-निर्देशक सिद्ध हुई।

इसे भी पढ़े -  विद्यार्थी परिषद ने वनवासी बस्ती में जरूरतमंदों को बांटें उनी एवं गर्म कपड़े
Shiv murti