स्कार्पियो में एक गाय दो बछड़े बुरी तरह लादकर जाते समय पुलिस ने पकड़ा

खबर को शेयर करे

वाराणसी जिले के चौबेपुर क्षेत्र के
भगतुआ तिराहे पर पुलिस रविवार की राऊसंदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी तभी तेज गति में एक स्कार्पियो तेजी से भागने का प्रयास की । पुलिस को देखकर स्कार्पियो लाक कर बलुआघाट पहाड़ियां मार्ग पर भदिवां गांव के सामने स्कार्पियो चालक भाग निकला।जब पुलिस ने देखा तो एक गाय व दो बछड़े बुरी तरह बांधकर लादे गए थे तो जेसीबी मंगाकर जाल्हूपुर पुलिस चौकी ले जाकर उतरवाया गया। स्कार्पियो पर आर्मी लिखा बोर्ड लगा हुआ है।जिसका नम्बर यूपी 16एक्स 0120है। प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि स्कार्पियो सीज कर वाहन चालक की तलाश जारी है।उनपर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी।

इसे भी पढ़े -  पीएनजी के दाम 1.6 रुपए घटे, 50.47 रुपए प्रति एससीएम पर होगी आपूर्ति
Shiv murti
Shiv murti