magbo system

स्कार्पियो में एक गाय दो बछड़े बुरी तरह लादकर जाते समय पुलिस ने पकड़ा

वाराणसी जिले के चौबेपुर क्षेत्र के
भगतुआ तिराहे पर पुलिस रविवार की राऊसंदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी तभी तेज गति में एक स्कार्पियो तेजी से भागने का प्रयास की । पुलिस को देखकर स्कार्पियो लाक कर बलुआघाट पहाड़ियां मार्ग पर भदिवां गांव के सामने स्कार्पियो चालक भाग निकला।जब पुलिस ने देखा तो एक गाय व दो बछड़े बुरी तरह बांधकर लादे गए थे तो जेसीबी मंगाकर जाल्हूपुर पुलिस चौकी ले जाकर उतरवाया गया। स्कार्पियो पर आर्मी लिखा बोर्ड लगा हुआ है।जिसका नम्बर यूपी 16एक्स 0120है। प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि स्कार्पियो सीज कर वाहन चालक की तलाश जारी है।उनपर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी।

खबर को शेयर करे