वाराणसी दुर्गाकुंड कबीर नगर स्थित गुलाब वाटिका में वरिष्ठ कवि डॉ नागेश शांडिल्य के संयोजन में बी.एड बैच 1996 बीएचयू के छात्रों द्वारा पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया , सर्वप्रथम मुख्य अतिथि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलन कर व गणेश वंदना सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई
अप मौके पर संयोजक डॉ नागेश शांडिल्य ने बताया कि आज यहां पर बेड बच 1996 के छात्रों द्वारा पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया है,छात्रों ने पुरानी स्मृतियों के साथ एक दूसरे का अभिनंदन किया मौके पर विभिन्न जिलों से आए हुए कवियों में जौनपुर से ओमप्रकाश यादव,भदोही से सुरेश पाण्डेय मंजुल, मिर्जापुर से प्रियंका सिंह, चंदौली से डॉक्टर सुरेश अकेला, बलिया से पंकज पखर गाजीपुर से कुमार प्रवीण सोनभद्र से दिव्या राय उपस्थित रही व अपनी प्रस्तुतियां दी