जीवन में आगे बढ़ने के लिए समय का कद्र करना जरूरी : डॉ. नागेन्द्र कुमार सिंह

खबर को शेयर करे

मिस फेयरवेल श्रेया भट्टाचार्या व मिस्टर फेयरवेल बने अभिजीत भट्ट

महामना मदनमोहन मालवीय हिन्दी पत्रकारिता संस्थान, काशी विद्यापीठ में फेयरवेल पार्टी ‘न्यूज रूम नॉस्टेल्जिया, यादों के आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में’ आयोजित

वाराणसी। महामना मदनमोहन मालवीय हिन्दी पत्रकारिता संस्थान, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में रविवार को एम.ए.जे.एम.सी. द्वितीय सेमेस्टर छात्रों द्वारा चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक डॉ. नागेन्द्र कुमार सिंह ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भविष्य में आगे बढ़ने के लिए समय का कद्र करना आना चाहिए। समय बहुत कीमती होता, अपने समय का सदुपयोग करें। साथ ही उन्होंने कहा कि जो सीनियर आज यहां से जा रहे हैं उनकी नैतिक जिम्मेदारी है कि वे अपने जूनियर्स के लिए सही राह बनाएं और उनके मार्गदर्शक बने। डॉ. सिंह ने कहा कि आप इस संस्थान को भूल सकते हैं लेकिन संस्थान अपने छात्रों को कभी नहीं भूलता है। संस्थान हमेशा अपने छात्रों के हित के लिए प्रयासरत रहता है।

‘न्यूज रूम नॉस्टेल्जिया, यादों के आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में’ थीम पर आधारित फेयरवेल पार्टी में फेक न्यूज पहचाना, एक्टिंग, डांसिंग, सिंगिंग आदि के आधार पर मिस व मिस्टर फेयरवेल को चुना गया। इसमें मिस फेयरवेल श्रेया भट्टाचार्या व मिस्टर फेयरवेल अभिजीत भट्ट बने। वहीं, मिस परफेक्ट उज्ज्वल सिंह एवं मिस्टर परफेक्ट कौशिक दुबे चुने गए। संचालन प्रशांत व तनीषा एवं धन्यवाद ज्ञापन निशा ने किया। इस अवसर पर डॉ दयानन्द, डॉ. वशिष्ठ नारायण सिंह, डॉ. संतोष कुमार मिश्र, डॉ. जयप्रकाश श्रीवास्तव, डॉ. श्रीराम त्रिपाठी, रामात्मा श्रीवास्तव, डॉ. वैष्णवी शुक्ला, डॉ. जिनेश कुमार, डॉ. मोहम्मद जावेद, देवेन्द्र गिरि, नितिन, सावन, कोमल, शिवानी, अनुष्का, सुप्रिया, रोहन, सिद्धार्थ, प्रियेश, नीरज आदि उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  NFCI Hotel Management College मे नेशनल कलीनरी चैलेंज 2025 राउंड -2nd का कम्पटीशन
Shiv murti
Shiv murti