magbo system

तेज आंधी और वर्षा के दौरान मैजिक वाहन कपसेठी ओवरब्रिज के पास अनियंत्रित होकर पलटी,चालक बाल-बाल बचा

वाराणासी जिले के कपसेठी थाना क्षेत्र के स्थानीय कपसेठी ओवरब्रिज के पास बुद्धवार की शाम तेज रफ्तार से जा रही मैजिक अनियंत्रित होकर बीचोबीच सड़क पर ही पलट गई।जहाँ स्थानीय लोग मौके पर पहुँच मैजिक केविन में फसे चालक बिनोद कुमार को सुरक्षित केविन से बाहर निकाला।जिसमें चालक बिनोद कुमार मामूली रूप से घायल हो गया।

बताते हैं की चालक राजातालाब से मैजिक में कुछ सामान लेकर कपसेठी क्षेत्र के गांव में आया था।जहां वापस लौटते समय कपसेठी ओवरब्रिज के बीच सड़क पलट गई।जिसमें चालक दब गया था संजोग अच्छा रहा की घटना के वक्त कोई अन्य वाहन उधर से गुजर नही रहा था अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी

खबर को शेयर करे