अलीनगर के बिछड़ी में 600 लीटर अवैध डीजल बरामद, तेल चोरी करने वाले उपकरण भी मिले

खबर को शेयर करे

चंदौली जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के बिछड़ी गांव में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 600 लीटर अवैध डीजल बरामद किया। यह अभियान क्षेत्राधिकारी (सीओ) राजीव सिसौदिया के नेतृत्व में चलाया गया, जिसमें एक स्थान से 500 लीटर और दूसरे से 100 लीटर डीजल जब्त किया गया।

छापेमारी के दौरान पुलिस को टैंकर से तेल चोरी करने वाले विशेष उपकरण भी मिले, जिससे यह साफ हो गया कि लंबे समय से यह अवैध कारोबार जारी था। हैरानी की बात यह है कि इस पूरे खेल की भनक जिला पूर्ति विभाग को तक नहीं लगी।

जिन स्थानों पर यह धंधा चल रहा था, उनमें से एक हाता इंदिरा आवास योजना के तहत आवंटित जमीन पर बना हुआ है। पुलिस ने मौके से डीजल और उपकरण जब्त कर लिए हैं तथा मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। फिलहाल दोषियों की तलाश की जा रही है।

बताया जा रहा है कि अलीनगर क्षेत्र में टैंकरों से तेल चोरी का यह कारोबार कोई नया नहीं है। डिपो से पेट्रोल पंपों तक जाने वाले टैंकरों को रास्ते में रोककर उनमें से कुछ मात्रा में तेल निकाल लिया जाता है और उसे अवैध रूप से बेचा जाता है।

सीओ राजीव सिसौदिया ने बताया कि इस मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इस छापेमारी अभियान में अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा भी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े -  ऊर्जा मंत्री ने विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा की