magbo system

ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत अतिक्रमण हटाने और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुराना पुल क्षेत्र में पुलिस का पैदल गश्त

वाराणसी शहर के पुराने पुल क्षेत्र में मंगलवार को सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेने और अतिक्रमण पर कार्रवाई करने के उद्देश्य से पुलिस ने पैदल गश्त की। यह गश्त पुरानापुल चौकी प्रभारी पवन राय के नेतृत्व में की गई, जिसमें पुलिसकर्मी टीम के साथ क्षेत्र के मुख्य मार्गों और गलियों में निकले।

गश्त के दौरान सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया और दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि दोबारा अवैध अतिक्रमण पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही स्थानीय लोगों को यातायात नियमों और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जागरूक किया गया।

चौकी प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे। पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय नागरिकों ने राहत की सांस ली और व्यवस्था बनाए रखने के प्रयासों की सराहना की. इस दौरान पुलिस के साथ पीएसी भी मौजूद रही

खबर को शेयर करे