घरेलू कलह में विवाहिता की संदिग्ध मौत, सैयदराजा थाना क्षेत्र का मामला

खबर को शेयर करे

सैयदराजा (चंदौली) — थाना क्षेत्र अंतर्गत जेवरियाबाद गांव में घरेलू कलह के चलते एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान बिहार निवासी धर्मावती देवी के रूप में हुई है, जिनकी शादी लगभग एक वर्ष पूर्व जेवरियाबाद निवासी दीपक से हुई थी।

परिजनों के अनुसार, शादी के कुछ समय बाद से ही धर्मावती को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। पति दीपक और उसके कुछ परिजनों पर महिला को लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करने के आरोप लगे हैं। घटना से पहले भी पति-पत्नी के बीच तीखा विवाद हुआ था।

घटना की जानकारी मिलते ही सैयदराजा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के मायके वालों की तहरीर पर पुलिस ने पति दीपक और उसकी मां (सास) को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और अन्य पहलुओं पर भी गौर किया जा रहा है।

इसे भी पढ़े -  शैक्षिक भ्रमण 2024-25: संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी में आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज, चकिया, चंदौली के छात्रों का शैक्षिक यात्रा