8.18 करोड़ की लागत से बनेगा अंडरपासपरियोजना का किया ककरमत्ता में किया गया शिलान्यास

खबर को शेयर करे


वाराणसी। ककरमत्ता में रेलवे की तरफ अंडरपास 8.18 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा।सोमवार को कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने परियोजना का भूमिपूजन किया।
अंडरपास के निर्माण से दक्षिणी ककरमत्ता से उत्तरी ककरमत्ता के बीच किया जाएगा।अंडरपास बनने से क्षेत्रवासियों को आवागमन में बड़ी सहूलियत मिलेगी और ट्रैफिक व्यवस्था भी सुदृढ़ होगी।
विधायक सौरभ ने भूमिपूजन वरिष्ठ नागरिक मूलचंद्र गिरी से संपन्न कराया। जबकि भाजपा के सन्त रविदास मंडल अध्यक्ष जितेंद्र पटेल ने नारियल फोड़कर, पार्षद राजेश कन्नौजिया एवं पार्षद प्रतिनिधि अजय कुमार बिन्द ने नींव की पहली ईंट रखकर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा की यह अंडरपास क्षेत्रवासियों की वर्षों से लंबित मांग रही है। जिसे अब धरातल पर उतारा जा रहा है। इसका निर्माण कार्य समयबद्ध एवं उच्च गुणवत्ता के साथ संपन्न कराया जाएगा। इसके बनने से अन्तरगृही यात्रा में भाग लेने वाली माताओं बहनों को भी सुविधा होगी।”
विधायक ने इस परियोजना को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में पूर्व पार्षद भरत जायसवाल, प्रदीप भारद्वाज, रमेशचंद्र जायसवाल,धनंजय मौर्य, बीरू यादव, मोहित मौर्य, अभिषेक पटेल, अमित मौर्य, पंकज वर्मा, शुभम मौर्य, सुरेंद्र मौर्य, दीपक मौर्य, प्रदीप यादव, रामलाल मौर्य, बंदना पटेल, घनश्याम प्रजापति, सुनील मौर्य, लक्ष्मी नारायण समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, स्थानीय निवासी एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  कृषकों को निर्धारित दर पर उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने एवम् उर्वरकों की कालाबाजारी, जमाखोरी को लेकर विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक
Shiv murti
Shiv murti