RS Shivmurti

रिश्तों की तासीर यही है,बता गयें अखिलेश यादव

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

RS Shivmurti

वाराणसी। रिश्तों की तासीर क्या होती है और उसे कैसे निभाया जाता है ये बता गयें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव। पहले टेलीफोन, फिर पत्र और इसके बाद खुद ही घर पहुंचना और परिजनों के बीच समय गुजार कर इस बात का एहसास दिलाना कि ‘ मैं हूं ना ‘।
कुछ ऐसा ही दिखा शिवपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे आनंद मोहन ‘गुड्डडू यादव ‘ के घर। सिगरा स्थित नटराज सिनेमा के सामने स्थित आनंद मोहन गुड्डू के घर जैसे ही अखिलेश यादव पहुंचे तो परिजनों के बीच पुरानी यादों में खो गए। कहा,पूर्व में जब दो बार यहां आया बाबूजी राम अधार यादव से मुलाकात हुई थी। बातचीत में वह बहुत से पुराने संस्करण सुनाते थे। आज हम ऐसे समय यहां आये है जब उनका छूट चुका है। वह हम सभी के बीच नहीं हैं। उन्होंने परिजनों को हिम्मत और हौसला देते हुए कहा ‘हमने भी अपने पिता नेताजी को खोया है। जीवन की रीत यही है। परिजनों से कहा ‘हमेशा हम आप सभी के साथ थे, हैं और आगे भी रहेंगे ‘।
याद रहे कि सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक राम अधार यादव (82 वर्ष)का पिछले माह निधन हो गया था। उनके निधन की खबर जैसे ही अखिलेश यादव को मिली उन्होंने आनंद मोहन गुड्डू यादव को फोन किया और अपनी संवेदना जताई। उन्होंने इस बात का भरोसा दिया था कि समय मिलते ही वह वाराणसी आएंगे और परिजनों से मुलाकात करेंगे। उसी क्रम में वह सपा ने गुड्डू यादव के घर पहुंचे और स्व.राम अधार यादव के तैल चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। परिवार के सदस्यों के बीच समय गुजारा और पुरानी यादों में खो गये। उन्होंने कहा कि दो बार ऐसा मौका था जब इसी स्थान पर आया। आज यहां आकर पुरानी स्मृतियां ताजा हो गयी हैं। श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख गिरजापति यादव हरीश नारायण सिंह उर्फ बगड़, मनोज सिंह काका राष्ट्रीय प्रवक्ता, अजीत कुमार बब्बू, राजू यादव लक्ष्मीकांत मिश्रा उर्फ किशमिश गुरु, मोतीलाल यादव कल्याण यादव, तनुज पांडेय, प्रदीप मौर्या बेनाम, सत्य प्रकाश सोनकर, शिव प्रताप सिंह, वरुण सिंह महेश यादव, रविन्द्र कालिया, हारून अंसारी, आनंद प्रकाश सिंह रंजन विमलेश यादव, अखिलेश यादव, समेत कई कार्यकर्ता साथी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े -  शहरी सीएचसी चौकाघाट में हर वृहस्पतिवार को मिल रही अल्ट्रासाउंड की सुविधा
Jamuna college
Aditya