magbo system

नजर उतारने के नाम पर किन्नर और उसके सथियों ने महिला के गले से उड़ाई सोने की चेन

वाराणसी- नजर उतारने के नाम पर वाराणसी में किन्नर और उसके तीन साथियों ने महिला के गले की चेन पार कर दी। इस बात की जानकारी मिलते ही महिला के होश उड़ गये। महिला के देवर ने इस मामले में कार्रवाई करने के लिए शिवपुर पर लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग करने पहुंचा। आरोप है कि पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने में टालमटोल कर रही है। शिवपुर कोईरान चमाव निवासी राजू पटेल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बुधवार को दोपहर में तीन आदमी और एक किन्नर उनके घर आए। उसवक्त उनकी मां और भाभी ही घर पर थीं। किन्नर ने उनकी भाभी को नजर उतारने के नाम पर लाल मिर्च और चावल लेकर सिर के चारो ओर घुमाने लगा और पलक झपकते सोने की चेन और मंगलसूत्र को पार कर दिया। इसके बाद सभी चले गये। महिला को इस बात की जानकारी थोड़ी देर बाद हुई तो उसके होश उड़ गये। मारे डर के उसने ये बात किसी को नहीं बताई। शाम को जब राजू पटेल घर आया तो उसे इस बात की जानकारी दी गई। इसके बाद राजू ने शिवपुर थाने पर पहुंचकर गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर मुकदमा दर्ज करने की बात कह रही है।

खबर को शेयर करे