magbo system

रोहनिया विधायक ने नरउर दिव्यांग स्वयं सहायता समूह के स्थापना दिवस पर कुष्ठ रोगियों को वितरण किया लेप्रोसी किट

रोहनिया ।नरउर स्थित ग्राम पंचायत सचिवालय पर सोमवार को एनएलआर इंडिया के तत्वाधान में आयोजित नरउर दिव्यांग स्वयं सहायता समूह के स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल तथा विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष अपना दल एस डॉक्टर नरेंद्र पटेल ने कुष्ट सेवा आश्रम के कुष्ट रोगियों को एडीएल किट तथा कार्यक्रम में नाटक के माध्यम से जागरूक करने वाले प्रतिभागी दिव्यांग बच्चों को प्रमाण पत्र वितरण करते हुए कहा कि दिव्यांगजन जनो की सेवा तथा मदद के लिए हर संभव तत्पर रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विपिन सिंह स्टेट कुष्ट एवं पुनर्वास समन्यवक ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजन एवं कुष्ठ रोगियों के बढ़ावा देना था । एनएलआर इंडिया के सहयोग से दिव्यांग जनों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु नरउर दिव्यांग स्वयं सहायता समूह वाराणसी की पहली दिव्यांग स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया है।अतिथियों का स्वागत ग्राम प्रधान गामा प्रसाद तथा संचालन विपिन सिंह ने की। इस अवसर पर मुख्य रूप से दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग खुशीपुर प्रभारी रमेश सिंह, कमलेश कुमार राजकुमार विनोद पटेल,ड़ा अब्दुल्ला,समूह सखी सरोज देवी, वंदना देवी, रेखा,अखिल कुमार सिंह, मंगला देवी, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

खबर को शेयर करे