वाराणसी में 25 हजार घरों को सोलर रूफटाॅप से अचछादित करने का अभियान
02 किलोवाट से अधिक विद्युत उपभोक्ता की छत खाली है, तो उसकी न्यूनतम लगभग रू0 2000/- प्रति माह की दर से क्षति हो रही
वाराणसी। जनपद वाराणसी के 25000 घरो को सोलर रूफटाप से अचछादित करने का लक्ष्य निर्धारित है, जिसको प्राप्त करने हेतु जनपदवासियो की भागीदारी आवश्यक है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जुलाई 2022 में नेशनल पोर्टल www.solarrooftop.gov.in का उदघाटन किया गया। इस नेशनल पोर्टल के माध्यम से हर घर सोलर रूफ टाफ के लिये भारत सरकार एवं राज्य सरकार के तरफ से अनुदान दिये जा रहे है। जिसमें काशी (वाराणसी) के लिये प्राथमिक्ता के आधार पर अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।
जैसे कि किसी गाँव में किसान का खेत खाली रह जाता है तो उसकी लगातार क्षति होती है, इस प्रकार अपने काशी शहर में 02 किलोवाट से अधिक विद्युत उपभोक्ता की छत खाली है, तो उसकी न्यूनतम लगभग रू0 2000/- प्रति माह की दर से क्षति हो रही है। इस लिये विभिन्न सरकारी विभागो बैंको, जनप्रतिनिधियो एवं जनपद के समस्त विद्युत उपभोक्ताओ के सहयोग से 25000 सोलर रूफटाप स्थापित किया जा रहा है। उपभोक्ताओ को 03 किलोवाट तक भारत सरकार का अनुदान प्रति किलोवाट की दर से रू0 18000/- एवं उ0प्र0 सरकार के द्वारा रू0 15000 प्रति कि0वा0 अधिकतम रू0 30000/- मात्र प्राथमिकता पर दिया जा रहा है अगर उपभोक्ता को 02 किलोवाट तक का विद्युत कनेक्शन है तो कीमत लगभग रू0 120000/- नेशनल पोर्टल के रजिस्टर वैंण्डर को भुगतान करना होगा, उपभोक्ता के खाते में डीबीटी के माध्यम से अनुदान प्राप्त हो जायेगा । इससे अधिक कि0वा0 के उपभोक्ता अनुदान आदि की विस्तृत जनकारी यूपीनेडा की वेबसाईट www.upneda.org.in पर प्राप्त किया जा सकता है।
संयंत्र की माड्यूल की गारंटी अवधि 25 वर्ष हैै। अतः उपभोक्ता की लागत लगभग 03 वर्ष में वापस हो जायेगी, शेष 22 वर्षो तक सोलर रूफटाप संयंत्र लगभग रू0 24000/- प्रति वर्ष की दर से कुल रू0 528000/- का लाभ देगा। इस प्रकार काशी शहर को हरित ऊर्जा प्राप्त होने के साथ-साथ विद्युत कटौती/ विद्युत संकट से हमेशा के लिये राहत होगी। अपने शहर काशी में कोई भी छत खाली नहीं रहे, जिस पर 25000 सोलर रूफटाप अभियान को सफलतपूर्वक चलाया जा रहा है। इसकी अधिक जानकारी के लिये यूपीनेडा विकास भवन चतुर्थ तल कमरा नं0 405 एवं 406 में मो0नं0 9369672529, 9118861933, 9415609067 के द्वारा प्राप्त किया जा सकता है।