magbo system

शहर में चोरी और लूट की घटनाओं को लगातार अंजाम देकर ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे शातिर चोर/लुटेरे सनी धराकर को मंडुआडीह थाना प्रभारी भरत उपाध्याय ने किया क्लीन बोल्ड, पुलिस पर गोली चलाकर भाग रहे बदमाश को पुलिस ने दौड़ाकर मारी गोली

मंडुआडीह थाना क्षेत्र के जलालीपट्टी इलाके में थाना प्रभारी भरत उपाध्याय के नेतृत्व में चेकिंग चल रही थी, तभी एक बाइक पर सवार 2 बदमाश चेकिंग देखकर बाइक मोड़कर भागने लगे

पुलिसकर्मियों द्वारा तत्काल बदमाशों को दौड़ा लिया गया, पीछा करते देख बदमाशों ने पुलिस बल पर फायर झोंक दिया

जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदे उठाकर भागने में रहा सफल

घायल बदमाश की शिनाख्त शातिर चोर/लुटेरे सनी धरकार के रूप में हुई है, सनी धराकर रमद्दतपुर, लालपुर का निवासी है और इसके ऊपर वाराणसी कमिश्नरेट के लालपुर, शिवपुर, कैंट, सिगरा, सारनाथ आदि थानों पर चोरी/लूट के 18 से अधिक मुकदमे दर्ज है।

मुठभेड़ में घायल बदमाश सनी पिछले दिनों मंडुआडीह के नाथुपुर में हुई चोरी की घटना में भी वांछित था।

मुठभेड़ की सूचना पर मौके पर डीसीपी वरूणा प्रमोद कुमार और एसीपी रोहनियां संजीव शर्मा पहुंचे है।

खबर को शेयर करे