गैस टैंकर और बाइक में हुई जोरदार टक्कर सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत,एक घायल एक घण्टे तक सड़क रहा जाम

खबर को शेयर करे

वाराणासी जिले के बडगांव थाना क्षेत्र के बाबतपुर हरहुआ रोड गैस प्लांट के पास सोमवार को बाइक और गैस टैंकर में जोरदार टक्कर हो गई।जहाँ कार में सवार 23 वर्षिय आकाश सिंह नामक एक युवक की मौत हो गई।और एक घायल हो गया।घटना की जानकारी होते ही आक्रोशित स्थानीय लोग बाबतपुर हरहुआ मार्ग पर चक्का जाम कर दिया।जहाँ इस तपतपाती धूप में राहगीर जाम में फसे रहे।मौके पर पहुँचे थाना प्रभारी बडगांव मय फोर्स चक्का जाम कर रहे लोगो को समझा बुझा कर जाम को खुलवाया।जाम लगभग एक घण्टे तक चला।पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कानूनी कार्यवाही करते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आप को बता दें कि मृतक 23 वर्षिय आकाश सिंह पुत्र अरबिंद सिंह जौनपुर जिले के थाना केराकत के शकरा गांव के निवासी बताए गए है।ये वाराणासी जिले के बडगांव थाना क्षेत्र के चिउरापुर गांव में अपने मौसी के घर एक शादी समारोह शामिल होने आए थे।जहाँ घर लौटते समय गैस प्लांट के पास सड़क हादसा हो गया।जिसमे उनकी दर्दनाक मौत हो गई।फिलहाल पुलिस उक्त टैंकर को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुट गई है।

इसे भी पढ़े -  अपने शासनकाल में काशी विश्वनाथ जी व सोमनाथ मंदिर का नींव रखी थी महारानी अहिल्याबाई होलकर- विधायक डॉ सुनील पटेल