RS Shivmurti

ज्ञानदायिनी गर्ल्स एकेडमी में “प्रशस्ति” वार्षिक पुरस्कार समारोह का भव्य आयोजन

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी जनपद के परमपुर, अकेलवा स्थित ज्ञानदायिनी गर्ल्स एकेडमी में दिनांक 27 अप्रैल 2025 को विद्यालय का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह “प्रशस्ति” हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। यह समारोह न केवल विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों का उत्सव था, बल्कि विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रतिभा का भी एक भव्य मंच बना।

RS Shivmurti

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हिंदू युवा वाहिनी के सक्रिय और लोकप्रिय नेता अम्बरीष सिंह भोला उपस्थित रहे। उनके साथ माध्यमिक शिक्षा परिषद, वाराणसी के अपर सचिव डॉ. विनोद राय, विद्यालय के प्रबंधक श्री अमित कुमार पाण्डेय, प्रधानाचार्या एवं विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं मंचासीन रहीं। सभी अतिथियों ने विद्यालय की उपलब्धियों की सराहना की और छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्रों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। रंगारंग नृत्य, समूह गान, नाटक और देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों की ऊर्जा और प्रस्तुति ने यह सिद्ध कर दिया कि शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक विकास में भी यह विद्यालय अग्रणी है।

समारोह में विभिन्न वर्गों के विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक उत्कृष्टता, खेल-कूद, कला और अनुशासन के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए। इससे छात्रों के आत्मविश्वास में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिली। कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों ने भी विद्यालय के प्रयासों की प्रशंसा की और बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय के योगदान को सराहा।

मुख्य अतिथि अम्बरीष सिंह भोला ने अपने संबोधन में कहा कि “विद्यालय शिक्षा का मंदिर होता है, जहाँ बच्चों का केवल बौद्धिक ही नहीं बल्कि नैतिक और सांस्कृतिक विकास भी होता है। ज्ञादायिनी गर्ल्स एकेडमी इस दिशा में सराहनीय कार्य कर रही है।” उन्होंने विद्यालय प्रशासन को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।

इसे भी पढ़े -  37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट का चैंपियन बनी ईश्वर देव मिश्र एकादशफाइनल में विद्या भास्कर एकादश पराजित

डॉ. विनोद राय ने विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण की प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों को परिश्रमी बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि आज की बालिकाएं ही कल का उज्ज्वल भारत गढ़ेंगी, और ऐसे आयोजनों से उनमें आत्मविश्वास का संचार होता है।

समारोह के अंत में विद्यालय के प्रबंधक श्री अमित कुमार पाण्डेय ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि “प्रशस्ति” केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि विद्यालय के समर्पण, परिश्रम और मूल्य आधारित शिक्षा की पहचान है। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में सकारात्मक सोच और अनुशासन बनाए रखने की सलाह दी।

इस भव्य आयोजन में सैकड़ों की संख्या में अभिभावक, शिक्षकगण और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। पूरा वातावरण उत्सवमय और प्रेरणादायक बना रहा। “प्रशस्ति” समारोह ने यह साबित किया कि ज्ञादायिनी गर्ल्स एकेडमी एक आदर्श और समर्पित शिक्षण संस्थान है जो बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में निरंतर अग्रसर है।

Jamuna college
Aditya