अपराधियों का करें गैंग चार्ट तैयार : एडिशनल सीपी

खबर को शेयर करे

वाराणसी -एडिशनल सीपी (अपराध) राजेश कुमार सिंह ने समस्त थानों के हेड मोहर्रिरों की जोनवार मीटिंग की। बैठक में अपराध नियंत्रण एवं गैग गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए निर्देशित किया गया ।एडिशनल सीपी ने गैग रजिस्ट्रेशन एवं गैंग चार्ट तैयार करने को कहा। प्रत्येक थाना स्तर पर कम से कम एक गैंग का रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित कराया जाए। पूर्व में पंजीकृत गैगों के सदस्यों पर सतत निगरानी रखी जाए। गैंग से संबंधित समस्त अभिलेख, रजिस्टरों का समुचित रख रखाव किया जाए तथा प्रत्येक गैग सदस्य का पूर्ण विवरण विधिवत अंकित किया जाए। सभी हेड मोहर्रिरों को गैंग पंजीकरण की प्रक्रिया को प्राथमिकता से पूर्ण करने तथा अपराध नियंत्रण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए निर्देशित किया गया।

इसे भी पढ़े -  आर्थिक समृद्ध के लिए सब्जियों की खेती
Shiv murti
Shiv murti