मडुवाडीह पुलिस की अपील,सीसीटीवी कैमरे लगवाएं व्यापारी

खबर को शेयर करे

वाराणसी।अपराध नियंत्रण में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के महत्व को देखते हुए मडुवाडीह पुलिस इस संबंध में दुकानदारों को नोटिस जारी कर 15 दिवस के अंदर प्रतिष्ठानों में उच्च गुणवत्ता वाले कैमरों को लगवाने का अनुरोध कर रही है।पुलिस का तर्क है कि यदि प्रमुख स्थानों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के द्वारा की जाए तो कई बड़ी घटनाओं को रोका जा सकता है।मडुवाडीह पुलिस का कहना है कि नगर के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के लिए पुलिस लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है।कई स्थानों पर कैमरे लगने का काम शुरू हो चुका है। इस संबंध में व्यापारी वर्ग की भी सहायता ली जा रही है। देखने में आया कि जो स्थान सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहते हैं वहां असामाजिक तत्व घटना को अंजाम देने का प्रयास नहीं करते हैं।बीते दिनों जो आपराधिक घटनाएं हुईं उनमें कई स्थानों के कैमरे सही से काम नहीं कर रहे थे या फिर कैमरों में नाइट विजन की सुविधा नहीं थी। इसलिए कैमरों की सही समय पर सर्विस भी होनी आवश्यक है। कई बार बड़ी घटनाओं को सुलझाने में सीसीटीवी कैमरे निर्णायक भूमिका निभाते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आम जनता भी जागरूक रहकर पुलिस के साथ सहयोग करे।

इसे भी पढ़े -  मुख्यमंत्री ने गौ तस्करों पर और तेजी से कड़ी कार्रवाई करने का दिया निर्देश
Shiv murti
Shiv murti