magbo system

अंबेडकर जयंती समारोह पर ज्ञान खोज प्रतियोगिता हुई

Shiv murti

थाईलैंड से किक बॉक्सिंग में जीत कर आई पूजा पटेल को किया गया सम्मानित

वाराणासी जिले के पिंडरा में बुद्ध बिहार गंगापुर मंगारी में बोधिसत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह के अवसर पर ज्ञान खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें सफल रहे बच्चों को मेडल व प्रशस्ति पत्र व नगद धनराशि दी गई तथा बाबा साहब की याद में 10 गांव की 500 विधवा गरीब महिलाओं को बुद्ध विहार संस्थापक राजीव कुमार राजू व उनकी पत्नी सविता देवी के द्वारा वस्त्र दान एवं भंते सारनाथ के लोगों को चीवर दान किया गया।साथ ही किक बॉक्सिंग थाईलैंड से सिविल मेडल जीतकर आई पूजा पटेल को 5100 नगद व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अविनाश कुमार उप जिलाधिकारी चंदौली विशिष्ट अतिथि इंजीनियर अर्चना सिंह पटेल सुभाष जैसल, नंदकिशोर ,आर के राम, शंभू नाथ
भंते श्रेयस्कर भंते धम्म, अन्य भंते सारनाथ नवीन भारत, देव प्रकाश देवा ,अनिल पटेल, कमल कुमार पटेल ने अपने विचार प्रकट किये
इस मौके पर प्रधान लालचंद, शिवलाल, हरिशंकर भारती प्रेमनाथ, बलदाऊ राजेश, प्रदीप, वीरेंद्र बीडीसी, वीरेंद्र मास्टर सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti