जाम के लिए बदनाम राजातालाब रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास स्वीकृत होने पर बांटी मिठाई

खबर को शेयर करे

वाराणसी जिले के राजातालाब स्थानीय लोगों व राहगीरों की बहु प्रतीक्षित मांग पूरी होने पर लोगों में खुशी का माहौल है। राजातालाब रेलवे क्रॉसिंग पर अंडर पास स्वीकृत होने की जानकारी मिलने के बाद लोगों ने मिठाई बांटी। गौरतलब हो कि बनारस प्रयागराज रेल खंड स्थित समपार संख्या 13 पर अंडर पास की मांग को लेकर स्थानीय लोग लंबे समय से आंदोलित थे। कई बार स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों और रेल अधिकारियों को ज्ञापन देने के साथ ही प्रदर्शन भी किया था। यहां पर अंडर ब्रिज निर्माण की लागत 14 करोड़ रुपए है। इसके साथ ही निर्माण कार्य पूर्ण करने की अवधि छह माह निर्धारित की गई।

शुक्रवार सुबह राजातालाब रेलवे क्रॉसिंग पर रानी बाजार ग्राम प्रधान अनिल मोदनवाल, भीमचंडी ग्राम प्रधान विजय मोदनवाल, बंगालीपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हरिशरन पटेल, शुभम् शर्मा, अनिल पटेल, मोहन पटेल, गोपाल, पप्पू, पंकज आदि स्थानीय निवासियों ने मिठाई बांटकर खुशी जताई और अपने सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित एमएलसी द्वय धर्मेंद्र राय, हंसराज विश्वकर्मा का धन्यवाद जताया। सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने कहा कि कई दर्जन गांवों एवं हजारों राहगीरों और स्कूली बच्चों की समस्याओं का प्रधानमंत्री ने ध्यान रखा और उसका निस्तारण कराया।

इसे भी पढ़े -  जन्मदिन के उपलक्ष्य पर बच्चों को किया गया पुरस्कृत
Shiv murti
Shiv murti