RS Shivmurti

UP Board Result 2025: बनारस की ख्याति सिंह 10वीं और नमन गुप्ता 12वीं के टॉपर बने

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) के 2025 के परीक्षा परिणाम में वाराणसी जिले के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। जिले की ख्याति सिंह और नमन गुप्ता ने अपने-अपने वर्गों में टॉप कर जिले का नाम रोशन किया है।

RS Shivmurti

इंटरमीडिएट में नमन गुप्ता टॉपर
वाराणसी जिले के रामनगर स्थित श्रीमती प्यारी देवी इंटर कॉलेज के छात्र नमन गुप्ता ने इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा में 92.20 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने प्रदेश स्तर पर भी अपनी एक विशेष पहचान बनाई है। जिले की टॉप-10 सूची में कुल 21 छात्रों ने जगह बनाई है, जिनमें 15 छात्राएं हैं। यह वाराणसी के शैक्षणिक स्तर में बढ़ते सुधार को दर्शाता है।

हाईस्कूल की टॉपर बनीं ख्याति सिंह
वाराणसी के विकास इंटर कॉलेज की छात्रा ख्याति सिंह ने 10वीं कक्षा में 96.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया है। उन्होंने 600 में से 580 अंक हासिल किए। ख्याति खुशहाल नगर की निवासी हैं। उनके पिता संजय कुमार सिंह एक प्राइवेट फर्म में अकाउंटेंट हैं जबकि मां कंचन सिंह गृहणी हैं। घर की इकलौती बेटी होने के कारण इस उपलब्धि से पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है।

गाजीपुर की अनीता और चंदौली के अमन भी बने टॉपर
गाजीपुर जिले की अनीता यादव ने भी प्रदेश स्तर पर अपनी छाप छोड़ी है। शहीद चंद्रशेखर आजाद इंटर कॉलेज की छात्रा अनीता ने 600 में से 579 अंक यानी 96.50 प्रतिशत प्राप्त कर प्रदेश की टॉप-10 सूची में जगह बनाई है।
वहीं, चंदौली जिले के तुलसी स्मारक सेवा इंटर कॉलेज के छात्र अमन ने 10वीं में 579 अंक प्राप्त कर 96.50 प्रतिशत के साथ टॉप-10 में स्थान पाया है। उनकी इस सफलता ने जिले का मान बढ़ाया है।

इसे भी पढ़े -  फिल्म अवॉर्ड में हुई पावर स्टार पवन सिंह और ट्रेडिंग स्टार खेसारीलाल यादव की जबरदस्त टक्कर

इन छात्रों की कड़ी मेहनत और परिवार व शिक्षकों के सहयोग से मिली इस सफलता ने पूरे पूर्वांचल को गौरवान्वित किया है।

Jamuna college
Aditya