RS Shivmurti

सपा नेताओं ने जेल में बंद कार्यकर्ता हरीश मिश्रा से की मुलाकात, परिजनों से भी मिलेंगे

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा के कई वरिष्ठ नेता सोमवार को जेल में बंद सपा कार्यकर्ता हरीश मिश्रा से मिलने पहुंचे। इस प्रतिनिधिमंडल में विधान मंडल परिषद के अध्यक्ष एवं एमएलसी आशुतोष सिंह, सपा सांसद वीरेंद्र सिंह सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।

RS Shivmurti

सपा नेताओं ने हरीश मिश्रा की स्वास्थ्य स्थिति, डॉक्टरों की निगरानी और जेल में दी जा रही अन्य सुविधाओं को लेकर बातचीत की। सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि समाजवादी कार्यकर्ताओं के लिए यह संघर्ष का समय है, लेकिन यह जल्द ही खत्म होगा। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को न्याय मिलने तक पार्टी चुप नहीं बैठेगी।

सांसद वीरेंद्र सिंह ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है और विपक्षी नेताओं पर अत्याचार कर रही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हर हाल में अपने कार्यकर्ताओं के साथ खड़ी है।

सपा नेताओं ने यह भी बताया कि वे जल्द ही हरीश मिश्रा के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे और हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

इसे भी पढ़े -  गोवर्धन धाम मंदिर पर हर्षोल्लास के साथ खेली होली,उड़े अबीर गुलाल
Jamuna college
Aditya