magbo system

बीएचयू में पीएचडी दाखिले को लेकर धरने पर बैठी छात्रा से मिलने पहुंचे एडीएम सिटी

वाराणसी स्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में पीएचडी में दाखिले की मांग को लेकर धरने पर बैठी एक छात्रा से मिलने एडीएम सिटी पहुंचे। छात्रा पिछले कई दिनों से विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। उसका आरोप है कि उसे पात्र होने के बावजूद पीएचडी में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।

धरने के दौरान छात्रा ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर पारदर्शिता की कमी और अनदेखी का आरोप लगाया। इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए एडीएम सिटी ने मौके पर पहुंचकर छात्रा से बातचीत की और उसकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और यदि छात्रा की शिकायतें सही पाई जाती हैं तो उचित कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना से विश्वविद्यालय परिसर में हलचल मच गई है। कई छात्र संगठनों ने भी छात्रा के समर्थन में प्रदर्शन किया है और प्रशासन से मामले को जल्द सुलझाने की मांग की है। फिलहाल, छात्रा धरने पर डटी हुई है और प्रशासन से न्याय की मांग कर रही है।

खबर को शेयर करे